चंदौली : जनपद चंदौली में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान अलीनगर पुलिस ने ₹15,000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पी.डी.डी.यू. नगर आशुतोष के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज सुबह करीब 11:56 बजे पंचफेड़वा हाईवे के पास से अपराधी को दबोच लिया.
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोमान अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी दौलतपुर कसार, कड़ाधाम, कौशांबी के रूप में हुई है. यह अभियुक्त थाना अलीनगर में पंजीकृत मु.अ.सं. 120/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत वांछित था.
गैंगस्टर एक्ट में वांछित इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक चंदौली ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और जनपद में अपराधियों के खिलाफ इसी तरह के कड़े अभियान जारी रखने की बात कही.