Left Banner
Right Banner

सुपौल में चिकित्सक परिवार को अपराधियों ने बनाया बंधक, लूट ली 25 लाख की संपत्ति

सुपौल: जिले में एक बार फिर अपराधियों का मनोबल बढ़ने लगा है. एक चिकित्सक परिवार को अपराधियों ने बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं पुलिस छानबीन में जुट गई है. दरअसल आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाकर बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. चार से पांच की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने परिवार को डरा-धमकाकर रूम में कैद कर दिया और लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लूट लिए.

थाना क्षेत्र के धरहारा वार्ड नंबर 9 पीड़ित गृहस्वामी सुभाष कुमार यादव ने राघोपुर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि देर रात वे सपिरवार सो रहे थे. इसी बीच कुछ अपराधी ने बाउंड्री पर चढ़कर उनके घर में प्रवेश कर उनके रूम के दरवाजा को बाहर से बंद कर दिया और लगभग 25 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली. जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, कीमती बर्तन और नकदी शामिल है.

आवेदन में कहा गया कि जब आंगन की तरफ से हलचल की आवाज सुनाई दी. तब वे उठकर दरवाजा खोलने गए, तो पता चला कि दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया है. जब आवाज लगाई, तो बाहर मौजूद अपराधियों ने गाली देते हुए धमकी दी, अगर जान प्यारी है तो चुपचाप रहो, नहीं तो गोली मार देंगे. कहा है कि खिड़की से देखा कि चार से पांच अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे और सभी के हाथ में बंदूकें थीं. खिड़की खुलते ही अपराधियों ने उनकी ओर हथियार घुमा दिया और जान से मारने की धमकी देकर अंदर बंद रहने को कहा. डर के मारे पति-पत्नी वापस कमरे में दुबक गए.

परिवार के कमरे में बंद होने के बाद, बदमाशों ने आंगन में रखे सभी कमरों के ताले बारी-बारी से तोड़ दिए. फिर घर के अंदर प्रवेश किया और आलमारी, ट्रंक, दीवान सेट और पलंग के बाक्स को तोड़ डाला. उनके छोटे भाई डा. प्रमोद कुमार की पिछले वर्ष शादी हुई थी उनके पत्नी की सभी जेवरात आदि सामान लूट लिए गए. पुलिस को दिये आवेदन अनुसार लगभग 10 भरी सोने के आभूषण, 60 से 70 भरी चांदी के बर्तन व आभूषण तथा 10 हजार रुपये एवं मां की अलमारी से डेढ़ भरी सोने की तीन अंगूठी, मंगल सूत्र, पायल आदि लूट लिए.

अपराधियों के चले जाने के बाद पिताजी को आवाज दी, जिन्होंने बाहर से बंद कमरे का दरवाजा खोला. तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस बाबत थानाध्यक्ष राघोपुर अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement