दमोह : रीठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई कांबिंग गश्त के दौरान 8 आबकारी एक्ट के मामले दर्ज, 4 स्थाई वारंट तामील, 9 वारंटी गिरफ्तार रीठी पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कांबिंग गश्त की.
इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 8 मामलों में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की इसके साथ ही, लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाए गए पुलिस ने 4 स्थाई वारंट तामील करते हुए 9 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है.
रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया और संदिग्धों से पूछताछ की.
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
रीठी पुलिस की इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है.
बता दें की यह कार्यवाही रीठी थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई है जहा पुलिस ने कांबिंग गश्त के दौरान 8 आबकारी एक्ट के मामले दर्ज, 4 स्थाई वारंट तामील, 9 वारंटी गिरफ्तार किए है रीठी पुलिस ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कांबिंग गश्त की की है.