सुपौल में नहीं थम रहा अपराधियों का मनोबल, सीएसपी संचालक से लूटे तीस हजार

बिहार: सुपौल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा. इसी कड़ी में बेखौफ अपराधियों के द्वारा थाना क्षेत्र के मानगंज बाजार से करीब आधा किलोमीटर उत्तर घनी आबादी बस्ती के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा सीएसपी संचालक के साथ न सिर्फ लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

बल्कि इस घटना में संचालक लोकेश कुमार भास्कर के सर पे कुंदे की प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर देने के बाद घटना को अंजाम देते हुए अपराधी भागने में भी सफल रहा. घटना के संबंध में पीड़ित लोकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जदिया मिलन चौक स्थित अपने सीएसपी को बंद करने के बाद वे मानगंज पश्चिम पंचायत स्थित अपने घर जा रहे थे.

इसी दौरान मानगंज बाजार से तकरीबन आधा किलोमीटर उत्तर घनी आबादी बस्ती के समीप एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा लोकेश का पीछा करते हुए पहले तो हथियार के बट से उनके सर पर प्रहार कर दिया गया. लोकेश जब तक कुछ समझ पाता तब तक हथियार के बल पर लोकेश से तीस हजार रुपया, लैपटॉप समेत कागजात लूट लिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पश्चिम की दिशा में भाग निकले. इधर घायल लोकेश को इलाज हेतु ग्रामीणों के द्वारा त्रिवेणीगंज ले जाया गया तथा जदिया पुलिस को घटना की जानकारी भी दी गई.

जानकारी मिलने के बाद पुलिसबल के साथ स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा रात के अंधेरे में अपराधियों का पीछा तो किया गया किन्तु सफलता नहीं मिली.

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है. पीछा करने के क्रम में अपराधी तो भाग निकला किन्तु उनके बाइक को जब्त कर लिया गया है. जल्द ही अपराधी भी पुलिस के पकड़ में होगी.

Advertisements
Advertisement