सहारनपुर : थाना सरसावा क्षेत्र के गांव झबीरण में बदमाशों ने एक कारोबारी परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया.छह की संख्या में आए बदमाश करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे और 10 तोला सोना, एक किलो चांदी और 10 हजार रुपए कैश समेत करीब 12 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक झबीरण गांव निवासी कारोबारी संजय गुप्ता, जो चक्की और टेंट का काम करते हैं, घर में छह बदमाश दीवार फांदकर घुस आए. सबसे पहले बदमाशों ने तमंचे के बल पर संजय गुप्ता की मां संतोष गुप्ता को बंधक बनाया और गला दबाकर उनके कानों के कुंडल उतार लिए. इसके बाद बदमाशों ने उनके पिता दर्शन लाल, संजय गुप्ता, पत्नी सोनिया और बच्चों अर्चित व कृष्णा को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया.
पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और कीमती जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए. घटना के दौरान परिवार दहशत में रहा और किसी ने शोर तक नहीं मचाया।संजय गुप्ता ने बताया कि वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची.इसके बाद फॉरेंसिक टीम भी घर पहुंची और सबूत जुटाए.फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.गांव में डकैती की इस बड़ी वारदात से दहशत का माहौल है.