Vayam Bharat

Bangladesh Related Stocks: बांग्लादेश में संकट से इन 16 भारतीय कंपनियों के लिए परेशानी, स्टॉक में भारी उथलपुथल

Indian Companies in Bangladesh: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भारी राजनीतिक संकट जारी है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने देश छोड़कर फिलहाल भारत में शरण ली हुई है. इसके साथ ही बांग्लादेश में निवेश करके बैठी भारत की कई कंपनियों का भविष्य भी संकट में पड़ गया है. इनमें से कई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड दिग्गज कंपनियां भी हैं. बांग्लादेश संकट के चलते इन कंपनियों के स्टॉक में भी भारी उलटफेर देखा जा रहा है.

Advertisement

स्टॉक गए नीचे और ऑफिस करने पड़े बंद 

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद से देश में भारी उथलपुथल मची हुई है. इस संकट की आंच भारत में भी महसूस की जा रही है. मंगलवार को सफोला खाद्य तेल बनाने वाले कंपनी मैरिको (Marico) के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिर गए. कारण ये है कि अब बांग्लादेश में इसकी बिक्री पर निगेटिव असर देखा जा सकता है. कंपनी वहां से लगभग 12 फीसदी रेवेन्यू कमाती है. वहीं पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज ने बांग्लादेश में अपने ऑफिस फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिए हैं. कंपनी के शेयर 3 फीसदी से अधिक नीचे जा चुके हैं. इसी तरह इमामी के शेयर भी 4 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं.

इन कंपनियों का है बांग्लादेश में कारोबार

इसके अलावा पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (Pearl Global Industries), इमामी (Emami), बायर कॉर्प (Bayer Corp), जीसीपीएल (GCPL), ब्रिटानिया (Britannia), विकास लाइफकेयर (Vikas Lifecare), डाबर (Dabur), एशियन पेंट्स (Asian Paints), पिडिलाइट (Pidilite), जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) वीआईपी (VIP), पिडिलाइट (Pidilite), टाटा मोटर्स (Tata Motors) हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) जैसी कई अन्य कंपनियों भी बांग्लादेश में कारोबार करती हैं.

गारमेंट कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कसाट ने कहा कि बांग्लादेश में अशांति चिंताजनक है. हम बांग्लादेश में सक्रिय भारतीय कंपनियों के बारे में चिंतित हैं. यार्न एक्सपोर्टर्स को भी झटका लग सकता है. भारत के यार्न एक्सपोर्ट में बांग्लादेश की हिस्सदारी अभी 25 से 30 फीसदी है. हालांकि, फिलहाल गारमेंट कंपनियों के शेयरों में उछाल है. गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर 18 फीसदी, केपीआर मिल के 16 फीसदी, अरविंद लिमिटेड के 11 फीसदी, एसपी अपैरल्स के 18 फीसदी, सेंचुरी एंका के 20 फीसदी, किटेक्स गारमेंट्स के 16 फीसदी और नाहर स्पिनिंग के स्टॉक में 14 की बढ़ोतरी हुई है.

Advertisements