रामनगरी की गरिमा पर संकट: गुटखा-सिगरेट की बिक्री रोकने की उठी मांग

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के आस-पास गुटखा और सिगरेट की खुलेआम बिक्री ने रामनगरी की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नगर निगम ने भले ही गुटखा और सिगरेट के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया हो, लेकिन श्रीराम अस्पताल तिराहा से लेकर स्टेशन रोड तक दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री जारी है.

श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने मंदिरों के आसपास इनकी बिक्री रोकने की जोरदार मांग की है. उनका कहना है कि गुटखा-पान की पीक और सिगरेट का धुआं धार्मिक नगरी की पवित्रता को आहत कर रहा है.

पार्षद विशाल पाल ने सवाल उठाया कि जब बिक्री पर रोक नहीं है तो सिर्फ विज्ञापन बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. वहीं पार्षद सूर्यकुमार तिवारी ने कहा कि राम मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों के निकट स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध लगना चाहिए.

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी है. अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद उच्चाधिकारियों से वार्ता कर मंदिर क्षेत्र के आसपास बिक्री प्रतिबंधित करने पर निर्णय लिया जाएगा.

इधर, स्टेशन रोड और लता चौक इलाके में देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, जिससे श्रद्धालुओं और आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द ही इस पर बैठक कर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

सवाल यही है कि क्या रामनगरी में गुटखा-सिगरेट की बिक्री पर सच में अंकुश लगेगा या सिर्फ कागजी आदेशों तक ही सीमित रहेगा?

Advertisements
Advertisement