सूखे तालाब से निकला मगरमच्छ खेत में पहुंचाः मुकुंदपुर जू से 6 एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे; रेस्क्यू कर बाणसागर डैम में छोड़ा

मैहर : मध्य प्रदेश के मैहर में बाबूपुर गांव के लोगों में दहशत तब फैल गई जब एक वयस्क मगरमच्छ सूखे तालाब से निकलकर गांव में आ गया. यह मगरमच्छ पूर्व सरपंच राकेश पटेल के खेत में बुधवार को दिखाई दिया. प्रभारी रेंजर सतीशचंद्र मिश्रा के अनुसार, मगरमच्छ काफी समय से तालाब में बिल बनाकर रह रहा था.

Advertisement

गर्मी के कारण तालाब का पानी सूख जाने से वह बाहर आकर खेत में आ गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को देखते ही एसडीओ यशपाल मेहरा को सूचित किया. रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ वापस अपने बिल में चला गया.

 

मुकुंदपुर जू से 6 एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे गुरुवार को मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए वन मंडल की 8 सदस्यीय टीम और मुकुंदपुर जू से 6 एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से बिल की ऊपरी मिट्टी हटाई गई. रेस्क्यू टीम ने रस्सियों से मगरमच्छ को पकड़कर उसके जबड़े को सुरक्षित तरीके से बांधा. ढाई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मगरमच्छ को रामनगर के बाणसागर डैम में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.

Advertisements