Vayam Bharat

गुजरात: बाढ़-बारिश के बीच रिहाइशी इलाकों में पहुंच रहे मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम ने यूं किया रेस्क्यू

गुजरात के अधिकांश राज्यों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. बाढ़-बारिश का आलम यह है कि अब जीव-जंतु भी रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं. गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के कारण अकोटा स्टेडियम क्षेत्र में पानी इस कदर भर गया कि एक घर की छत पर मगरमच्छ देखा गया. इसके अलावा वडोदरा में जगह-जगह रिहाइशी इलाकों में मगरमच्छ के घुसने की खबर सामने आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, वडोदरा की विश्वामित्र नदी में बाढ़ आई हुई है, जिसके कारण मगरमच्छ पानी से बाहर निकलकर रिहाइशी इलाकों में घुस रहे हैं. घर के अंदर मगरमच्छ घुसने से लोग दहशत में दिखाई दिए. बाद में वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किलों के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया, तब जाकर लोगों को राहत मिली.

ऐसी ही तस्वीर अहमदाबाद में दिखी, जहां एक मगरमच्छ रिहाइशी इलाके में घूमता हुआ दिखा. बाद में इसे लोगों ने पकड़कर रस्सियों से बांधा और वन विभाग की टीम को सौंपा गया.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गुजरात राज्य इस वक्त बहुत मुश्किल में है. सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश होने के कारण गुजरात के 18 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. कच्छ, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, जूनागढ़, राजकोट, बोटाद, गीरसोमनाथ, अमरेली और भावनगर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. वहीं, अगले 5 दिन भी हालात सुधरने वाले नहीं हैं. मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से 29 अगस्त को गुजरात के 33 जिलों में से 11 जिलों में रेड अलर्ट तो बाकी 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. वहीं. भारी बारिश को देखते हुए गुजरात के वडोदरा, जामनगर, द्वारका और कच्छ में आज, 29 अगस्त 2024 को भी सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखा गया है.

पिछले 24 घंटे में गुजरात के 238 तहसीलों में सबसे ज्यादा बारिश कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका और राजकोट में हुई है.कच्छ के अबडासा, नखत्राणा, मांडवी, लखपत तहसीलों में 8 से 11 इंच तक भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जबकि जामनगर के जामजोधपुर, कालावड, लालपुर तहसीलों में 8 इंच तक बारिश हुई है. इसके अलावा देवभूमि द्वारका के भानवड, द्वारका, खंभालिया, कल्याणपुर तहसील में 8 से 12 इंच तक भारी बारिश हुई है. राजकोट के लोधीका, धोराजी, जामकंडोरना तहसीलों में 6 इंच तक बारिश हुई है.

Advertisements