फ्लैट में बैठ IPL मैच पर करोड़ों का दांव! जबलपुर में हाईटेक सटोरिए दबोचे गए

मध्य प्रदेश :  जबलपुर में क्राइम ब्रांच और ग्वारीघाट थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच के सट्टे के व्यापार में छापामार कार्यवाही करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाइल दो लैपटॉप 9 डेविड कार्ड के साथ लाखों रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है जहां पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस कप्तान का आदेश

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है.

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एच.आर. पाण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट/अपराध उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में थाना क्राईम ब्रांच एंव ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ग्वारीघाट सुभाषचंद्र बघेल ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि वीएमडब्ल्यू आफिस के सामने स्थित अपार्टमेंट के फ्लेट नम्बर 604 की गैलरी में कुछ लोग मोबाइल लेपटॉप से इंटरनेट का प्रयोग कर अवैध रूप से क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा लगाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं सूचना पर थाना एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई.

 

अपार्टमेंट में ऊपर जाने के रास्ते में छटवे मंजिल फ्लेट नम्बर 604 के सामने देखा कुछ व्यक्ति कमरे के बाहर बैठकर आपस में मोबाइल और लेपटाप से कुछ काम कर रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे और फ्लेट नम्बर 604 के अंदर चले गये फ्लेट नम्बर 604 के अंदर जाकर देखे 5 व्यक्ति एक टीव्ही स्क्रीन में चल रहा आईपीएल क्रिकेट मैच देख रहा था तथा अपने पास 2 लेपटाप (लेनेवो एवं वन प्लस कम्पनी), विभिन्न कम्पनियों के 12 नग मोबाइल, 9 डेबिड कार्ड, 2 मोडेम, 1 हेड फोन, 1 राउटर, 3 सिम कार्ड, 1 पावर बैंक रखे मिला। लेपटाप एवं मोबाइलों केा चैक करने पर कई सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों के द्वारा मोबाइल पर आनलाईन ट्रांजेक्शन तथा विभिन्न व्हाटसएप चैट जिनमें सट्टा खिलाने के एवज में पैसे दिये जाने की चेटिंग है.

 

मिला नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम लक्की सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कीरूबुरू प्रोसपोक्टिंग तपकोटा पश्चिम सिंह भूम थाना गुलपुरी जिला जमसेदपुर झारखण्ड , मनोज कुमार रेड्डी उम्र 26 वर्ष निवासी बालाजी नगर खुर्शीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, पिं्रस जैयसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी शहीद भगवत सिंह मार्ग जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, जगप्रीत उर्फ जस्सी उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ , विवेकानंद शास्त्री उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 16 नजदीक सन राईस स्कूल सुंदर बिहार कालोनी जामुल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ बताये, आरोपी विवेक शास्त्री से मिला मोबाईल सुजीत नाम के व्यक्ति का होना पाया गया.

 

उपरोक्त समस्त सामग्री से पांचों व्यक्तियों के द्वारा संगठित रूप से पहचान छिपाकर अवैध सट्टा खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करना पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से 1 टीव्ही , 2 लेपटाप (लेनेवो एवं वन प्लस कम्पनी), विभिन्न कम्पनियों के 12 नग मोबाइल, 9 डेबिड कार्ड, 2 मोडेम, 1 हेड फोन, 1 राउटर, 3 सिम कार्ड, 1 पावर बैंक जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 112(2) बीएनएस एवं 66 सी सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई.

उल्लेखनीय भूमिका – सटोरियों केा टीव्ही पर आईपीएल क्रिकेट मेच देखकर आनलाईन खिलाते हुये रंगे हाथ पकडने में थाना ग्वारीघाट के उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, प्रधान आरक्षक योगेन्द्र पटैल, अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, आनंद तिवारी, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही.

Advertisements