प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, ग्वालियर-मुरैना और भिंड जिले में 13 लोगों पर एफआईआर

ग्वालियर: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जीवित व्यक्तियों को मृत एवं मृत व्यक्तियों को जीवित बताकर पुन: मृत दर्शाकर बीमा राशि हड़पने के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) की ग्वालियर इकाई द्वारा धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज, आपराधिक षड्यंत्र रचने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिले के मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी, बीमा एजेंट व पंचायत सचिवों सहित 13 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

ग्वालियर में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह की सरगना दीपमाला मिश्रा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पूर्व कर्मचारी है और वकील भी है। वह एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ वर्ड नाम से संस्था चलाती है। इस संस्था को बनाने के पीछे उद्देश्य भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना था, इसी संस्था के नाम से जीवित व्यक्तियों से सदस्य बनाने के नाम पर दस्तावेज लिए।

जीवित व्यक्तियों के बनाए गए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र

जीवित व्यक्तियों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से बनवाए। फिर बीमा राशि हासिल कर ली। मुरैना और भिंड में इस फर्जीवाड़े में पंचायत सचिव शामिल हैं, जो इस गैंग को मृत व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराते थे। इनके दस्तावेज दिलाने में मदद करते थे। ईओडब्ल्यू द्वारा ग्वालियर, भिंड और मुरैना के 15 प्रकरणों में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की गई हैं। ग्वालियर, भिंड और मुरैना के प्रकरण हैं। अभी और भी एफआईआर दर्ज होंगी- दिलीप सिंह तोमर, एसपी, ईओडब्ल्यू।

Advertisements
Advertisement