Mauganj : जिले में अवैध खनन पर प्रशासन ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए खनिज माफिया पर शिकंजा कस दिया है.गोपला गांव निवासी सुशील पटेल पर 3 करोड़ 32 हजार रुपए की भारी-भरकम वसूली का आदेश जारी हुआ है.कलेक्टर संजय कुमार जैन ने हनुमना तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि आरोपी की चल और अचल संपत्तियों को तत्काल चिह्नित कर वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की जाए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुशील पटेल पर पहले भी 1.50 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई गई थी.लेकिन नियत समय पर भुगतान न करने के कारण यह राशि अब बढ़कर 3 करोड़ 32 हजार रुपए तक पहुंच गई है.
प्रशासन की गठित जांच समिति ने गोपला गांव में निरीक्षण किया था, जहां कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्शी पत्थर, बोल्डर और अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन किया.यही नहीं, उसने कई नए खनन स्थल भी गैरकानूनी तरीके से खोल दिए थे और पूर्व खनन क्षेत्रों में बिना अनुमति खनिजों का भंडारण भी कर लिया था.
कलेक्टर संजय कुमार जैन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा.उन्होंने कहा कि खनिज माफियाओं के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.