ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. पुरुष सिंगल्स के फाइनल के पिछली बार के विजेता इटली के यानिक सिनर का सामना जर्मनी के अलेक्जेंडर जेवरेव से होने वाला है. वहीं शनिवार को महिला सिंगल्स में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और मैडिसन कीज के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. आर्यना लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची हैं, जबकि कीज अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी शनिवार को जब फाइनल में आमने सामने होंगी तो दोनों खिताब जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी. ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली खिलाड़ी को करोड़ों का इनाम मिलेगा.
सबालेंका रचेंगी इतिहास?
बेलारूस की आर्यना सबालेंका और मैडिसन कीज ने फाइनल तक का शानदार सफर तय किया है. सबालेंका ने सेमीफाइनल मैच में अपनी खास दोस्त स्पेन की पाउला बदोसा को पटखनी दी थी. अहम मुकाबले में आर्यना सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से जीतने में सफल रहीं थीं. सबालेंका ने 2023 और 2024 का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है. अब एक बार फिर से वो खिताब जीतती हैं तो सबालेंका 21वीं सदी में लगातार तीन ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन जाएंगी. उनसे पहले ये कारनामा पिछ्ली सदी में मार्गरेट कोर्ट स्मिथ, इवाना गुलागोंग, स्टेफी ग्राफ और मोनिका सेलेस ने भी किया है.
अमेरिका की मैडिसन कीज ने सेमीफाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक को शिकस्त दी थी. अहम मैच को कीज ने 5-7, 6-1, 7-6 (8) से जीतकर खिताबी मुकाबले में एंट्री ली. अपना दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलने के लिए तैयार कीज ने इससे पहले 2017 के यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी.
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल?
ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला फाइनल 2025 शनिवार को रॉड लेवर एरेना, मेलबर्न में खेला जाएगा. इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दो बजे से से होगी.
फाइनल जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़
2025 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में जो भी खिलाड़ी जीतेगी वो अपने साथ करोड़ों की इनामी राशि लेकर घर लौटेंगी. फाइनल से पहले तक सबालेंका और मैडिसन दोनों ने ही 1.9 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. हालांकि फाइनल जीतने पर एक खिलाड़ी और मालामाल हो जाएगी. ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला 2025 की विजेता को 35 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब 19 करोड़ रुपये मिलेंगे.