गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा पर सक्रिय एक आदतन पशु तस्कर सियाराम साहू को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देश पर मरवाही पुलिस ने यह पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
हाल ही में मरवाही पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस के बीच हुई अंतरराज्यीय बॉर्डर समन्वय बैठक में सक्रिय और फरार तस्करों की जानकारी साझा की गई थी.इसी आधार पर एसडीओपी दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे की अगुवाई में पुलिस ने कार्रवाई तेज की.
30 जुलाई 2025 को पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर बिना दस्तावेज मवेशी ले जाते कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था.
उस समय मुख्य आरोपी सियाराम साहू (33 वर्ष, निवासी कटकोना, थाना विजपुर, अनूपपुर, म.प्र.) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.जांच में पता चला कि वह लंबे समय से सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु तस्करी में लिप्त था। बार-बार लोकेशन बदलने के बावजूद, पुलिस ने 22 सितंबर को उसे अनूपपुर से दबोच लिया.
आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.इस प्रकरण में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.सियाराम साहू को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
पुलिस ने स्पष्ट किया कि पशु तस्करी के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी.यह सफलता न केवल तस्करी पर नकेल कसेगी, बल्कि गौवंश संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.