हिंदी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम की आवाज का जादू हर किसी पर चलता है. बच्चे हो या बूढ़े या फिर आज की जनरेशन हो सोनू निगम अपनी सुरीली और मखमली आवाज से हर किसी को अपना मुरीद बना लेते हैं. सोनू जहां भी जाते हैं वहां उनकी एक झलक के लिए फैंस की भारी भीड़ उमड़ती है.
सोनू निगम के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. हालांकि हाल ही में सोनू के एक लाइव शो के दौरान दुखद घटना घट गई. सोनू निगम के शो में कुछ फैंस ने बोतलें फेंकी तो किसी ने पत्थर भी फेंके. ये सब देखकर सोनू उनसे शांत होने की अपील करते रहे. हालांकि इस दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन सोनू ने इस घटना के चलते बीच में ही परफॉर्मेंस रोक दी थी.
लाइव कॉन्सर्ट में सोनू पर फेंके गए पत्थर
सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में हिस्सा लिया था. बताया जा रहा है कि सोनू निगम को सुनने के लिए एक लाख छात्रों की भीड़ मौजूद थी. सिंगर की परफॉर्मेंस के दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने स्टेज पर पत्थर और बोतले फेंकी. सोनू ने ऐसे में शो को रोक दिया.
सोनू ने रविवार की रात को ये कॉन्सर्ट किया था. इसमें फैंस की भारी भीड़ मौजूद थी. शुरुआत में एक फैन ने सोनू की तरफ पिंक हेडबैंड फेंका तो सिंगर ने उसे पहन लिया. इस दौरान वो अपना सुपरहिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का जो हाल’ गा रहे थे. लेकिन इसके बाद हालात बिगड़ने लगे और स्टेज पर स्टूडेंट्स ने पत्थर, बोतले भी फेंकी. स्टूडेंट्स ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर तो कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि छात्रों ने इसकी शुरुआत मस्ती और उत्साह में की थी लेकिन देखते देखते हालात बिगड़ गए और मामले ने भयावह रूप ले लिया. लेकिन गनीमत रही कि इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ.