Vayam Bharat

प्रयागराज महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भी बढ़ी संख्या, निर्माण कार्य पर लगी अस्थायी रोक

अयोध्या : प्रयागराज महाकुंभ 2025 में लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भी दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इस कारण मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.”

Advertisement

नृपेंद्र मिश्र के मुताबिक, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। वहीं, अयोध्या प्रशासन भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय कर रहा है, ताकि दर्शन की व्यवस्था सुचारू बनी रहे. मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग बनाए गए हैं.

Advertisements