Vayam Bharat

पोलिंग बूथों के बाहर कुत्तों की भीड़: पत्नी का हाथ थाम वोट डालने पहुंचे सुनक-स्टार्मर; शाही परिवार को नहीं मतदान का अधिकार

ब्रिटेन में आज आम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. कंजर्वेटिव पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक और लेबर पार्टी के कैंडिडेट कीर स्टार्मर गुरुवार सुबह अपनी पत्नियों के साथ पोलिंग स्टेशन पहुंचे. सुनक और अक्षता मूर्ति ने यॉर्कशायर में वोट डाला. वहीं स्टार्मर ने पत्नी विक्टोरिया के साथ नॉर्थ लंदन के केंटिश टाउन में मतदान किया. ब्रिटेन में इस बार तय शेड्यूल से 6 महीने पहले चुनाव हो रहे हैं। 22 मई को PM सुनक ने इसकी घोषणा की थी. अगले 5 साल तक ब्रिटेन का भविष्य तय करने के लिए आज 5 करोड़ वोटर्स सांसदों का चुनाव कर रहे हैं.

Advertisement

वोटिंग रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 2:30 बजे) खत्म होगी. ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान होता है. इन चुनावों में न केवल वहां के नागरिक बल्कि UK में रहने वाले कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक जैसे भारतीय, पाकिस्तानी, ऑस्ट्रेलियाई भी मतदान कर सकते हैं.

पोलिंग स्टेशन में पालतू जानवरों को ले जाने की इजाजत नहीं
BBC के मुताबिक, ब्रिटेन में वोटिंग के बीच पोलिंग बूथों के बाहर पालतू कुत्तों की भीड़ नजर आई. दरअसल, वोट करने आए लोग अपने साथ पालतू जानवर भी लाए थे. हालांकि, इन्हें पोलिंग स्टेशन के अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी। लिहाजा मतदाताओं ने इन कुत्तों को पोलिंग स्टेशन्स के बाहर बांध दिया.

ब्रिटेन के पोलिंग स्टेशन्स के बाहर बंधे कुत्तों की तस्वीरें…

Advertisements