झालावाड़: जेल में बंद लगभग पांच सौ कैदियों को राखी बांधने रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी बहने बड़ी तादाद में पहुंची. जेल के मुख्य द्वार पर जेल प्रशासन ने माकूल इंतजाम करके रक्षाबंधन का त्योहार मनाने की व्यवस्था की थी. टेंट लगाकर छाया की गई इसके अतिरिक्त आने वाली बहनों के लिए बैठने और पीने के पानी का भी इंतजाम किया गया. कैदियों को राखी बांधने आने वाली उनकी बहनों को बारी-बारी से जेल के मुख्य द्वार पर भेजा गया जहां कैदी मुख्य द्वार पर अंदर की तरफ बैठे हुए थे. बाहर बैठकर उनकी बहनें उनको रक्षा सूत्र बांध रही थी.
रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को जेल से राखी बांधकर बाहर निकलती हुई बहनों ने बताया कि उन्होंने अपने भाइयों से कहा है कि अब बाहर आने के पश्चात इस प्रकार का कोई काम ना करें जो उनको वापस जेल में ले जाए. रक्षाबंधन के अवसर पर जेल में राखी बांधने के लिए झालावाड़ जिले ही नहीं बल्कि अन्य जिलों से भी बहने पहुंचीं. अधिकांश बहने ऐसी थीं, जिनकी आंखों से आंसू छलकते नजर आए.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि एसडीएम पर पिस्तोल तानने वाले पूर्व विधायक कंवर लाल मीणा तथा एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा भी इसी जेल में बंद है. झालावाड़ जेल के जेलर ने बताया कि कंवरलाल एवं नरेश मीणा को रक्षा सूत्र बांधने के लिए फिलहाल उनके परिवारों से कोई नहीं पहुंचा है.