सीकर: जिले के खाटूश्यामजी स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में मंगलवार को पुत्रदा एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खाटूश्यामजी पहुंचने वाले सभी मार्गों पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है. एकादशी के अवसर पर मंदिर को भी कृष्ण-यशोदा और मोर की थीम पर सजाया गया है. वहीं बाबा श्याम की प्रतिमा का हरे रंग के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया है.
आपको बता दें कि एकादशी और द्वादशी पर दो दिवसीय मासिक मेले का आयोजन होता है. इस दौरान राजस्थान के साथ ही हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु खाटूश्यामजी पहुंचते हैं. खाटूश्यामजी में एकादशी पर भीड़ को देखते हुए पुलिस व होमगार्ड सहित 1100 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मेले पर नजर बना रखी हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी भीड़ पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं. खाटूश्यामजी में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते खाटूश्यामजी के आसपास के कस्बों में भी जाम के हालात हैं. सबसे ज्यादा रींगस कस्बे में यातायात प्रभावित होता है. जिससे यहां पर बार-बार जाम की स्थिति बनी हुई है.