बिहार में अचानक मरने लगे कौए, खतरनाक बीमारी का खतरा? अलर्ट पर विभाग…

बिहार के जहानाबाद में कई कौओं के मृत पाए जाने के बाद इलाके में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. इस घटना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. उसने मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट में कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण बताई जा रही है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने जरूरी एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि डरने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

जहानाबाद जिले की पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कौओं के मृत पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मरे हुए कौओं को जांच के लिए कोलकाता की एक लैब में भेजा गया था, जहां उनके मरने की वजह एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण सामने आई है. यह वायरस इस बात की पुष्टि करता है कि कौए बर्ड फ्लू से संक्रमित थे, जिससे उनकी मौत हो गई है. मामले की जानकारी देते हुए जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने बताया कि मेडिकल जांच में कौओं की मौत को पुष्टि वर्ड फ्लू के कारण हुई है.

बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

उन्होंने बताया कि हाल ही में पुलिस लाइन और आसपास के इलाकों में कुछ कौओं की मौत एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण हुई है. नमूने कोलकाता की एक लैब में भेजे गए थे, जहां ये बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए. DM ने बताया कि अब संबंधित विभाग ने उस स्थान के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी पोर्टरी फार्म से नमूने इकट्ठा करना शुरू कर दिए है. आगे डीएम कहते थे कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

एहतियात बरत रहा विभाग

संबंधित विभाग के अधिकारी मामले में जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले को अभी तक बर्ड फ्लू प्रभावित घोषित नहीं किया गया है. बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.

Advertisements