सीआरपीएफ के कुक की ड्यूटी के दौरान मौत:नीमच में अचनाक बिगड़ी तबीयत; अस्‍पताल ले जाते समय दम तोड़ा

नीमच जिले के सीआरपीएफ कैंपस में शुक्रवार को खाना बनाते समय एक सीआरपीएफ जवान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। कैंट थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी अनुसार, सीआरपीएफ में कुक का काम करने वाले दिनेश पिता हुकुमचंद्र डूंगरवाल (42) निवासी स्‍कीम नंबर 9 सीआरपीएफ में खाने बना रहे थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद जिला अस्‍पताल लाते समय दिनेश की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने दिनेश के शव का पोस्‍टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने सौरभ डूंगरवाल पुत्र दिनेश के बयान दर्ज किए हैं। सौरभ ने पुलिस को बताया कि उनके पिता को कुछ समय से बीपी और शुगर की समस्‍या थी। हालांकि मौत का सही कारण पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

 

Advertisements