Vayam Bharat

CRPF ने DIG खजान सिंह को किया बर्खास्त, यौन उत्पीड़न के पाए गए दोषी, देश को कभी दिलाया था मेडल

CRPF ने यौन उत्पीड़न के दोषी पाए जाने के बाद अपने हाई रैंकिंग अधिकारी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. अधिकारी का नाम खजान सिंह है. जो CRPF के उप महानिरीक्षक (DIG) रैंक के मुख्य खेल अधिकारी हैं. ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ये कार्रवाई संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिफारिश और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद की गई है.

Advertisement

खजान सिंह पर अर्धसैनिक बल में महिला कर्मियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. उन पर दो आरोप लगाए गए हैं. पहले आरोप को लेकर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है. जबकि दूसरे आरोप की जांच जारी है. हालांकि उन्होंने पहले आरोप को ‘बिल्कुल गलत’ बताते हुए खारिज कर दिया था. उन्होंने पहले इन आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि यौन उत्पीड़न के आरोप ‘बिल्कुल झूठे’ हैं और उनकी छवि खराब करने के लिए लगाए गए हैं.

इस मसले पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने ANI को बताया, CRPF ने मामले की जांच के बाद यूपीएससी को एक रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद UPSC ने अधिकारी (खजान सिंह) को सेवा से बर्खास्त करने की सलाह दी. गृह मंत्रालय ने भी इस फैसले का समर्थन किया.

मुंबई में तैनात खजान सिंह के खिलाफ बर्खास्तगी का नोटिस हाल ही में ही जारी किया गया. UPSC और गृह मंत्रालय ने खजान सिंह को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस मामले पर उनका कोई भी बयान सामने नहीं आया है. बर्खास्तगी के नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है. CRPF के मुख्य खेल अधिकारी का पद संभालने से पहले, खजान सिंह ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था. उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में रजत पदक भी जीता था. जो 1951 के बाद से तैराकी में भारत का पहला पदक था.

Advertisements