Vayam Bharat

राजगढ़ में सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत,राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

मध्यप्रदेश : राजगढ़ जिले से ताल्लुक रखने वाले सीआरपीएफ जवान शिवप्रसाद भिलाला बीते दिनो दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए अपने गांव में आए हुए थे,लेकिन किसी को ये खबर नहीं थी कि उनकी ये आखिरी छुट्टी होगी और वे दुनिया को अलविदा कह देंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उन्होंने दीपावली अपने भाई दशरथ सिंह के यहां मनाई जो सारंगपुर में निवास करते है और शनिवार की रात वे स्कूटी से अपने घर की और लौट रहे थे,उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारदी जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गए,गंभीर हालत में उन्हें सारंगपुर से शाजापुर ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

उनकी मौत की खबर से उनके गांव जमुनिया जौहर में शौक की लहर दौड़ गई और यह खबर सुनकर हर कोई गमगीन था,उनके शव को उनके पैतृक गांव में लाया गया जहां,राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान शिव प्रसाद भिलाला का अंतिम संस्कार किया गया.

गौरतलब है कि,शिवप्रसाद भिलाला के अंतिम दर्शन करने के लिए एक और जहां भोपाल और अन्य जगह के अधिकारी पहुंचे, वहीं राजगढ़ जिले के अलग अलग क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणजन भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,साथ ही बताया जा रहा है कि,सीआरपीएफ जवान शिव प्रसाद भिलाला शादीशुदा थे और उनकी पत्नी अनिता भिलाला राजगढ़ जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 17 की सदस्य भी है.

Advertisements