बस्तर में CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत:कैंप परिसर में टहल रहे थे, अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले डेथ

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जवान का नाम ए.परमा शिवम (50) है, जो कोलेंग में स्थित 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पोस्टेड थे। रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। वहीं अस्पताल लाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, CRPF जवान तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी का थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कुछ समय पहले ही बस्तर जिले के कोलेंग में पोस्टेड हुए थे। मंगलवार की रात कैंप मेस में खाना खाने के बाद फोन में परिवार वालों से बात करते टहल रहे थे। इसी बीच इसके सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद CRPF कैंप में ही स्थित मेडिकल में दवा लेने के लिए गए।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

जहां जवान अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया। जिसके बाद वहां मौजूद जवानों ने इसकी जानकारी CRPF अधिकारियों को दी। जिसके बाद जवान को सीधे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज से पहले ही जवान ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गृहग्राम भेजा गया शव

बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद अब जवान के शव को उनके गृहग्राम तमिलनाडु भेज दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

Advertisements