CRPF जवान ने बेवफाई के शक में काटा पत्नी का गला, कहानी बताने पहुंचा न्यूज चैनल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी का गला काट दिया. पत्नी की हत्या करने वाला शख्स केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कांस्टेबल है, जिसने शनिवार (2 अगस्त, 2025) को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में इस घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पत्नी का गला काटकर हत्या करने के बाद आरोपी सीआरपीएफ जवान एक न्यूज चैनल पर जाकर इस हत्या की पूरी कहानी बताई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में हत्यारोपी का नाम तमिल सेल्वन है, जो तूतीकोरिन जिले के एरल के पास थलवाईपुरम गांव का निवासी है. जिसे तेनाम्पेट पुलिस ने टीवी चैनल से निकलने के बाद नुंगमबक्कम हाई रोड के पास गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, मामले की आगे की जांच के लिए तेनाम्पेट पुलिस ने आरोपी तमिल सेल्वन को तूतीकोरिन जिला पुलिस को सौंप दिया.

मामले में पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने इस मामले के बारे में बताया, “तमिल सेल्वन ने गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को थलवाईपुरम स्थित अपने घर में अपनी 32 वर्षीय पत्नी उमा महेश्वरी की बेवफाई के शक में हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने उसके सिर को शरीर के काटकर अलग कर दिया. फिर वह अपने नौ साल के बेटे और सात साल की बेटी को अपने ससुराल पहुंचाकर वहां से भाग गया.”

पुलिस ने आगे कहा, “कुछ दिनों के बाद तमिल सेल्वन ने एक टीवी चैनल के ऑफिस से संपर्क किया और अपने गुनाह के बारे में सार्वजनिक तौर से बताने की इच्छा जताई. आरोपी के इस अनुरोध से हैरान चैनल के कर्मचारियों ने तेनाम्पेट के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर अरोकिया रविंद्रन से संपर्क किया. सूचना मिलने के बाद पलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा.”

तूतीकोरिन एसपी अल्बर्ट जॉन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि हमारी टीम चेन्नई पहुंच चुकी है. हमें मजिस्ट्रेट कोर्ट से ट्रांजिट वारंट मिल जाएगा. पुलिस ने कहा कि आरोपी पति अपनी पत्नी पर लंबे समय से शक कर रहा था, इसी लिए उसने अपने घर के अंदर और बाहर निगरानी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे थे.

Advertisements