उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्नी संग बर्बरता की ऐसी घटना हुई है, जिसे जानकर और सुनकर दिल दहल जाएगा. इस घटना में शराब के नशे में धुत आरोपी ने पहले पत्नी के सिर को ईंट से कुचला, फिर गला रेतने का प्रयास किया और इससे भी मन नहीं भरा तो उसने छत से बाहर पटक दिया. घटना सोमवार देर रात कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर से उसकी पत्नी का शव बरामद किया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. कानपुर के एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की पत्नी का लहुलुहान शव उसके घर के बाहर से बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. हालांकि प्राथमिक जांच में इतना ही पता चला है कि आरोपी ने यह वारदात शराब के नशे में अंजाम दिया है.