नई दिल्लीः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कोई भी मुकाबला साधारण नहीं होता. जब ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो स्टेडियम युद्ध के मैदान में बदल जाता है. सोशल मीडिया हो या स्टेडियम दोनों ही टीमों के फैंस अपनी टीम के समर्थन में पूरी जान लड़ा देते हैं. लेकिन कभी-कभी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के समर्थन में फैंस इस हद तक चले जाते हैं कि मारपीट की नौबत आ जाती है. अब एक ऐसा ही मामला सामना आया है, जिसमें सीएसके और आरसीबी के फैंस जमकर एक दूसरे पर घूसे बरसाते हुए दिखे हैं. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
एलिमिनेटर मुकाबले में हुई मारपीट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये एलिमिनेटर मुकाबले का है. दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था. इसके बाद CSK के फैंस ने RCB फैंस को चिढ़ाना शुरू कर दिया. इस पर उनकी झड़प हुई फिर घूसों की बरसात हो गई. विराट कोहली का जर्सी नंबर पहने बेंगलुरु को सपोर्ट करने आए फैन ने स्टेडियम में ही सीएसके फैन को कूट दिया.
दरअसल, फैंस के बीच इस लड़ाई की शुरुआत 18 मई को सीएसके और आरसीबी के मैच से हुई थी. बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाया था. इसके बाद पूरे शहर में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़े थे. वहीं चेन्नई के समर्थकों ने आरोप लगाया था कि मैच जीतने के बाद स्टेडियम और उसके बाहर उनके साथ बदसलूकी हुई थी. इसलिए चेन्नई फैंस भारी संख्या में राजस्थान को अपना सपोर्ट देने अहमदाबाद पहुंचे थे. जैसे ही राजस्थान ने विराट कोहली की टीम को हराया, सीएसके फैंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी. इसके बाद ये ट्रोलिंग मारपीट में तब्दील हो गई.
आईपीएल फाइनल की रेस
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले ही क्वालिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. लेकिन फाइनल में जाने की रेस अभी भी खत्म नहीं हुई है. हैदराबाद के पास फाइनल में जाने का एक और मौका है. अब 24 मई को क्वालिफायर-2 में उसका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है.
https://www.instagram.com/reel/C7SNnXvMgMj/?utm_source=ig_web_copy_link