Ramvichar netam road accident news and updates in hindi: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है. इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है. मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है.
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया जा रहा है. मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं.
बताया जा रहा है कि निजी अस्पताल में रामविचार नेताम का सिटी स्कैन शुरू कर दिया गया है. मंत्री का हालचाल जानने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अजय चंद्राकर और बड़े अफसर अस्पताल में मौजूद है.