CTET July 2025: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें पात्रता, सिलेबस और एग्जाम पैटर्न…

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी सीटीईटी (CTET) जुलाई 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि परीक्षा की तारीख और समय की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि सीटीईटी जुलाई 2025 परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में आयोजित की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी. नोटिफिकेशन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाएगा, जहां आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से एग्जाम पैटर्न तक सभी जानकारियां मिल जाएंगी.

Advertisement

वैसे आमतौर पर सीटीईटी आवेदन प्रक्रिया मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होती है, लेकिन इस साल अभी तक नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है. पिछले साल सीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 को शुरू हो गई थी और 4 अप्रैल 2024 को बंद हुई थी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई अब जल्द ही नोटफिकेशन जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा.

CTET July 2025 Application Fee:आवेदन शुल्क कितना होगा?

सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए सामान्य/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी के उम्मीदवारों से 1000 रुपये का आवेदन शुल्क लिया गया था. यह शुल्क सिर्फ पेपर I या पेपर II के लिए था, जबकि पेपर I और II दोनों के लिए सामान्य/ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों से 1200 रुपये का आवेदन शुल्क लिया गया था. वहीं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों से सिर्फ पेपर I या पेपर II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II दोनों के लिए उनसे 600 रुपये का शुल्क लिया गया था. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी इतना ही आवेदन शुल्क लिया जाएगा.

CTET July 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या होंगे?

पेपर I (कक्षा I से V तक के लिए) शैक्षणिक योग्यता: सीनियर सेकेंडरी में 50 प्रतिशत अंक + डीएलएड/बीएलएड

शिक्षक प्रशिक्षण: अनिवार्य

पेपर II (कक्षा VI से VIII के लिए) शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक + बीएड (मैथ्स/साइंस/सामाजिक अध्ययन शिक्षकों के लिए)

शिक्षक प्रशिक्षण: अनिवार्य

CTET July 2025 Apply: आवेदन कैसे कर सकते हैं?

सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग ऑन करना होगा.

फिर ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर जाना होगा और उसे ओपन करना होगा.

उसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या नोट करना होगा.

अब लेटेस्ट स्कैन की गई फोटो और साइन अपलोड करना होगा.

उसके बाद डेबिट/क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

सबसे आखिर में कंफर्मेशन पेज को जरूर सेव करके रख लें.

CTET 2025 Exam Pattern: एग्जाम पैटर्न क्या होगा?

सीटीईटी जुलाई 2025 परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिसके लिए चार विकल्प मिलेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और इसके लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पेपर I उन अभ्यर्थियों के लिए होगा, जो कक्षा 1 से 5वीं तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, जबकि पेपर II उन अभ्यर्थियों के लिए होगा, जो कक्षा 6वीं से 8वीं तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं. जो अभ्यर्थी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तरों (कक्षा 1 से 5 और 6 से 8) के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें पेपर I और पेपर II दोनों देना होगा.

CTET Certificate Validity: सीटीईटी प्रमाण पत्र की वैलिडिटी

सीटीईटी परीक्षा की एक मुख्य विशेषता यह है कि योग्यता प्रमाणपत्र सभी कैटेगरी के लिए आजीवन वैलिड होता है. सीटीईटी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार द्वारा किए जाने वाले प्रयासों की संख्या पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है. इसके अलावा सीटीईटी के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अगर अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं तो वे फिर से परीक्षा दे सकते हैं.

Advertisements