नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है. NTA द्वारा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि रिजल्ट 4 जुलाई 2025 को जारी होगा. इस दिन छात्र अपना रिजल्ट CUET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर देख सकेंगे.
दरअसल, इस साल 13 मई से 3 जून 2025 के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 13.5 लाख छात्र शामिल हुए. यह परीक्षा भारत के 379 शहरों और विदेश के 26 केंद्रों पर कंप्यूटर-आधारित मोड (CBT) में हुई थी. 2024 में, CUET UG परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया गया था. अनुमान है कि आज (02 जुलाई 2025) को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट ऐसे करें चेक
step 1: CUET की आधिकारिक वेबसाइट – exam.nta.ac.in पर जाए.
step 2: वहां उपलब्ध CUET UG परिणाम 2025 विकल्प पर क्लिक करें.
Step 3: आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step 4: “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें.
Step 5: CUET UG स्कोरकार्ड 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
Step 6: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर प्रवेश कार्यक्रम, पात्रता मानदंड की जांच करनी होगी और काउंसलिंग के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. यदि किसी अभ्यर्थी को CUET UG स्कोरकार्ड में कोई विसंगति दिखती है, तो तुरंत NTA हेल्पडेस्क से cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं