गेंदा की खेती करो, खूब मुनाफा कमाओ… बिहार में किसानों के लिए स्पेशल सरकारी स्कीम

अब बिहार सरकार की मदद से किसान गेंदा के फूलों की खेती कर सकते हैं. बिहार सरकार के कृषि विभाग ने गेंदा विकास योजना से किसानों को लाभांवित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है. गेंदा फूल की खेती से किसान कम समय में अधिक मुनाफ कमा सकते हैं.

Advertisement1

एक किसान को न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर और अधिकतम 2 हेक्टेयर तक जमीन पर इस योजना का लाभ मिल सकता है. योजना के तहत इसकी खेती पर इकाई लागत दर 80 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर है जिस पर अनुदान की राशि 50 प्रतिशत है. गेंदा फूल की खेती के लिए किसान के पास जमीन होना आवश्यक है.

इकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास एलपीसी तथा जमीन की अद्यतन रसीद होना आवश्यक है, जिन किसानों के पास जमीन उपलब्ध नहीं है, वे इकरारनामा के आधार पर योजना का लाभ ले सकते हैं. वहीं यदि आवेदक का नाम भूमि-स्वामित्व/राजस्व रसीद में स्पष्ट नहीं है, तो भूमि-स्वामित्व /राजस्व रसीद के साथ वंशावली भी लगाना होगा.

गेंदा की खेती करने वाले ले सकेंगे अनुदान

गेंदा फूल की खेती करने वाले किसान को मालवाहक वाहन योजना का भी लाभ मिलेगा. किसान अपने खेतों में उत्पादित गेंदा फूल बाजार भेज सकें इसके लिए उन्हें मालवाहक वाहन खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. मालवाहक वाहन की अनुमानित लागत 6,50,000 रु. है, जिसका 50 प्रतिशत यानी 3,25,000 रुपए या वाहन का वास्तविक मूल्य का 50 प्रतिशत, दोनों में से जो कम हो उस पर अनुदान मिलेगा.

इसके लिए आवेदक को खरीद किये जाने वाले वाहन का कोटेशन, जमीन के कागजात तथा गेंदा फूल की खेती से सम्बंधित एकरारनामा, तीनों कागजात को एक साथ कर आवेदन के क्रम में अपलोड करना होगा. इसकी अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के किसान कॉल सेंटर या नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है.

Advertisements
Advertisement