जसवंतनगर/इटावा : धनुवां गांव में आयोजित होने वाले 111 वर्षीय श्री रामलीला महोत्सव की शुरुआत 18 मार्च दिन मंगलवार को सांय 6 बजे से श्री शंकर जी बारात से होगी.
महोत्सव आयोजकों के अनुसार 19 मार्च को सांय 4 बजे से श्री राम बनवास, 20 मार्च को श्री राम का पंचवटी निवास, 21 मार्च को शूपर्णखा के नाक कान काटना, 22 मार्च को सीता हरण, 23 मार्च को श्री राम सुग्रीव मित्रता, लंका दहन, 24 मार्च को लक्ष्मण शक्ति, 25 मार्च को मेघनाथ व कुंभकरण वध, 26 मार्च को रावण वध, 27 मार्च को भारत मिलाप एवं राजगद्दी गांव भ्रमण व आरती कार्यक्रम के साथ ही महोत्सव का समापन होगा.
महोत्सव आयोजकों सर्वेश चंद्र मिश्रा, श्री नारायण मिश्रा, अनुज त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश तिवारी, अनुज मिश्रा, केतन चौधरी, विजयपाल, नितिन बाजपेई, प्रणव तिवारी, महेश राठौर, विनोद आदि ने बताया कि महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो गई है बाहर से आए कई दुकानदारों ने आकर अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया है। समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने भी व्यवस्थाएं परखीं.