Left Banner
Right Banner

बहराइच में करंट का कहर: खेत पर गए युवक की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश :  बहराइच जनपद के थाना पयागपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम सतरही निवासी सुरेश कुमार (पुत्र स्व. रामचन्दर) की आज सुबह खेत पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों के अनुसार सुरेश कुमार रोज की तरह अपने खेत पर गया था, लेकिन खेत के बगल में स्थित खेत के मालिक ने खुले में बिजली का तार बिछा रखा था.इसी में करंट प्रवाहित था, जिससे संपर्क में आते ही सुरेश कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

 

घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों में चीख-पुकार शुरू हो गई. मृतक के भाई दिनेश कुमार ने थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

इस संबंध में थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय ने बताया, “हमें तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच की जा रही है.जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.”

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से खेतों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सख्त कदम उठाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement