कल्याण ज्वेलर्स में फंसे ग्राहक, महिलाओं-बच्चों को शटर काटकर बचाया

रायपुर के पंडरी स्थित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम का शटर लॉक होने से लोग अंदर फंस गए। करीब 1 घंटे से ज्यादा समय तक औरतें और बच्चे परेशान होते रहे। शटर इस कदर जाम हुआ कि वह न तो ऊपर उठा पा रहा था, ना कोई अंदर जा पा रहा था ना कोई बाहर आ रहा था।

जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो रिपोर्टर्स के साथ शोरूम के स्टाफ ने बदसलूकी की। शोरूम में यह हादसा शनिवार रात करीब 9:00 बजे के आसपास हुआ। शोरूम की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई। भीतर से कोई भी फायर एग्जिट का रास्ता भी नहीं था। जिससे लोगों को बाहर निकाला जा सके।

शटर काटकर ग्राहकों को निकाला गया बाहर

कुछ देर बाद शटर काटने वालों को बुलाया गया। शटर का एक बड़ा हिस्सा काटने के बाद इसी जगह से लोगों को बाहर निकला गया। इस दौरान मीडियाकर्मी रिपोर्टिंग करने पहुंचे। यह देखकर कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ ने रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला का मोबाइल फोन छीन लिया।

हमला करने की कोशिश भी की और गाली-गलौज करने लगे। सिविल लाइस थाना पुलिस ने इस मामले में दो कर्मचारी अखिल ए और पवन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। शटर किस वजह से लॉक हुआ इसकी जांच सिविल लाइन थाने की पुलिस कर रही है।

Advertisements
Advertisement