बहराइच में कस्टम विभाग ने पिकअप से जब्त की खाद, किसानों ने की प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर धड़ल्ले से हो रही खाद की तस्करी पर कस्टम निवारक इकाई, मिहींपुरवा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूरिया खाद की भारी खेप जब्त की है. अधिकारियों ने थाना मोतीपुर क्षेत्र स्थित भारतीय बॉर्डर लौकही के निकट बोलेरो पिकअप (UP26AT3619) से नेपाल भेजी जा रही खाद को पकड़ लिया.

पहले भी पकड़ जा चुकी है खेप

कस्टम टीम के निरीक्षक सुभाष चन्द्र और हेड हवालदार राजकुमार ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की. इससे पहले भी विभाग ने खाद तस्करी पर शिकंजा कसते हुए खाद से भरी दो मोटरसाइकिलें बरामद की थीं. वर्तमान कार्रवाई में बोलेरो समेत खाद को सीज कर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

खाद की तस्करी पर किसानों ने गहरी नाराजगी जताई है. किसान रामलाल ने कहा- खाद की किल्लत से हमें समय पर बोआई और सिंचाई करने में दिक्कत आती है. सरकार को तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं किसान शिवकुमार बोले बाजार में खाद महंगी मिलती है और असली जरूरतमंद किसान परेशान रहते हैं, जबकि तस्करों की चांदी हो रही है.

प्रशासन से की सख्त कदम उठाने की मांग

किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाए और खाद की आपूर्ति पारदर्शी बनाई जाए, ताकि जरूरतमंद किसानों तक समय से खाद पहुँच सके.

Advertisements
Advertisement