उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाई पर चुटिया काटने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले में उसने पुलिस में भी शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला ही कुछ और निकला. पता चला कि पीड़ित और आरोपी के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पीड़ित ने खुद अपनी चुटिया काटी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला कन्नौज के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
पुलिस के मुताबिक यहां सराय मीरा के मोहल्ला डाक बंगला निवासी आशू मिश्रा पुत्र आदिल मिश्रा ने पुलिस में शिकायत दी है. बताया कि वह 29 मार्च की दोपहर करीब 12:30 बजे अपने पड़ोस में तौसीफ़ नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था. वहां उसने नाई को साफ तौर पर कह दिया था कि चुटिया को बचा कर रखे. बावजूद इसके, तौसीफ ने उसकी चुटिया काट दी. इसके लिए उसने पहले विरोध किया और फिर कोतवाली आकर तौसीफ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी.
पुलिस पर लगाया थाने से भगाने का आरोप
आशू के मुताबिक उस समय कोतवाली प्रभारी ने यह कहते हुए उसे भगा दिया कि मुस्लिम नाई की दुकान पर जाना ही नहीं चाहिए था. इसके बाद पीड़ित ने कन्नौज के एसपी को शिकायत दी और मामले की जांच का आग्रह किया. चूंकि मामला धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ का था, इसलिए एसपी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. कप्तान के आदेश के बाद हरकत में पुलिस ने आनन फानन में आरोपी नाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
जांच में निकली अलग ही कहानी
इस दौरान पता चला कि मामला चुटिया काटने का तो है ही नहीं. कन्नौज के क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार के मुताबिक पीड़ित युवक 29 तारीख को ही बाल कटवाने गया था, लेकिन शिकायत अब दे रहा है. इससे मामला संदिग्ध लग रहा है. इसके अलावा आरोपी को कोतवाली में बुलाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि नाई ने 130 रुपये का चार्ज किया था, लेकिन पीड़ित ने केवल 50 रुपये ही दिए थे. इस बात को लेकर दोनों में झड़प हुई थी. इसके बाद पीड़ित युवक ने चुटिया की बात कर नाई को फंसाने की कोशिश की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद नाई को छोड़ दिया है.