लखीमपुर खीरी : सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव निबौरिया में यूकेलिप्टस के पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में पूर्व प्रधान ने भाजपा मंडल महामंत्री पर कई राउंड फायरिंग कर दी. भाजपा नेता किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान को पकड़ने के बजाय कथित रूप से छोड़ दिया.
गांव निबौरिया निवासी भाजपा मंडल महामंत्री अरविंद वर्मा ने बताया कि उनके पास गांव के उत्तर दिशा में 16 बीघा खेत है. खेत में करीब 50 यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं, जिन्हें उन्होंने 40 हजार रुपये में एक ठेकेदार को बेचा था. शुक्रवार को जब ठेकेदार पेड़ काटने पहुंचा तो आरोप है कि पूर्व प्रधान ने उसे गाली देकर भगा दिया.
इसके बाद ठेकेदार ने अरविंद वर्मा को फोन कर जानकारी दी. अरविंद जब खुद खेत पहुंचे और पेड़ कटवाने लगे, तो पूर्व प्रधान उस समय मौके पर नहीं थे. लेकिन जैसे ही पेड़ कटने की सूचना पूर्व प्रधान को मिली, वह अपने दो बेटों के साथ हाथ में लाइसेंसी बंदूक लेकर खेत पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. किसी तरह अरविंद और उनके साथी कमलेश जान बचाकर वहां से भाग निकले.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोप है कि पूर्व प्रधान को पकड़ने के बजाय उसे छोड़ दिया गया. सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.