गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में आईजी संजीव शुक्ला दौरे में पहुंचे जहां थानों का निरीक्षण किया साथ ही 5 अक्टूबर से शुरू हुए साइबर जागरूकता पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए . दरअसल छग प्रदेश सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पुलिस के द्वारा साइबर जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा था.
जिसमे जीपीएम जिले में पुलिस के द्वारा दूरस्थ अंचलों के गांवों सहित नवरात्र में गरबा एवं जगराता कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के साथ ही उससे बचने के तरीके बताए गए वहीं इस दौरान मोर सुंदर जीपीएम प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस साइबर जागरूकता पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम शुक्रवार कोएसपी ऑफिस के प्रांगण में आयोजित हुआ.
जिसमे आईजी संजीव शुक्ला शामिल हुए. इस दौरान आईजी ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए जिले के एसपी भावना गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे अभियान को बिलासपुर रेंज के 8 जिलों में सबसे अच्छा माना साथ ही कहा कि साइबर अपराध वर्तमान समय में सबसे बड़ी चुनौती है.
और साइबर जागरूकता ही इससे बचाव का मुख्य साधन है. वही साइबर जागरूकता अभियान के समापन के दौरान फर्जी पुलिस और फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर कॉल करके ठगने वालों से सावधान करने के साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में स्कैमर्स के द्वारा जलसाजी के तरीके तथा सतर्कता के उपाय बताते हुए डायल 1930 के इस्तेमाल के बारे में बताया गया.
डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन, पेमेंट ऐप से जुड़े फ्रॉड के बारे में समझाया गया। व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन, फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी जानकारी दिया गया. वही मोर सुंदर जीपीएम, साइबर जागरूकता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतिभागियों को आईजी संजीव के हाथों पुरुस्कार भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में जिले के एसपी भावना गुप्ता, एडिशनल एसपी ओम चंदेल, डीएसपी दीपक मिश्रा, निकिता तिवारी, श्याम सिदार सहित जिले के तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.