डीडवाना-कुचामन: जिले में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम कसने के लिए जिले में साइबर पुलिस थाना शुरू किया गया। खास बात यह रही कि थाने का उद्घाटन 5 वर्षीय बच्ची इशिता ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर एसपी ऋचा तोमर ने बच्ची को थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठाकर उसे सम्मानित भी किया.
वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर डीडवाना विधायक यूनुस खान, भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत, एसपी ऋचा तोमर, एएसपी हिमांशु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद डिप्टी एसपी धरम पूनिया ने साइबर थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया.
एसपी ऋचा तोमर ने कहा कि आज के दौर में अपराधियों ने हथियारों के साथ-साथ तकनीक को भी अपराध का जरिया बना लिया है. भोले-भाले लोग उनके झांसे में आकर लाखों-करोड़ों की ठगी का शिकार बन जाते हैं. हाल ही में डीडवाना पुलिस ने कई साइबर गैंग का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि अब साइबर थाना खुलने से ऐसे मामलों की त्वरित जांच होगी और आमजन को तुरंत राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की शिकायत तुरंत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराएं.
विधायक यूनुस खान ने कहा कि मौजूदा समय आईटी से आगे बढ़कर एआई का दौर है। ऐसे में अपराधियों की तकनीक भी तेजी से बदल रही है. उन्होंने सरकार से मांग की कि इस साइबर थाने में आईटी एक्सपर्ट्स की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि साइबर अपराधों को तत्काल रोका जा सके और आमजन को त्वरित न्याय मिल सके.
भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है। पिछले साल डीडवाना में महिला थाना खोला गया, हाल ही में बरड़वा थाना शुरू हुआ और अब साइबर पुलिस थाना भी खुल गया है। इन कदमों से महिलाओं की सुरक्षा और आमजन की सुरक्षा और भी मजबूत होगी.
डीडवाना क्षेत्र के लोगों ने भी साइबर थाने की स्थापना पर खुशी जताई. किसानों का कहना है कि आए दिन किसानों को ऑनलाइन खाद-बीज, कृषि उपकरण और लोन दिलाने के नाम पर ठग लिया जाता है. साइबर ठगो के चंगुल में फंसकर कई बार लोग अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं. किसानों ने कहा कि अब साइबर थाना खुलने से उनकी शिकायतें स्थानीय स्तर पर ही दर्ज होंगी और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई संभव होगी। इससे उन्हें राहत मिलेगी और ठगी करने वाले गिरोहों पर नकेल कसी जा सकेगी.