जीपीएम पुलिस की कार्यशाला में साइबर एक्सपर्ट ने बताया

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जीपीएम पुलिस फेसबुक लाइव के जरिए साइबर की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने जिला पुलिस के फेसबुक के जरिये जिले के दर्जन भर स्कूलों के छात्र छात्राओं को साइबर संबंधी पेरेंटिंग, बच्चों के ऑनलाइन प्रोटेक्शन और इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान बच्चों को होने वाले खतरों के विषय पर लाइव जानकारी दी.

Advertisement

जीपीएम पुलिस की साइबर की पाठशाला: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के प्रयासों से फेसबुक लाइव के जरिये देश के जाने माने साइबर एक्सपर्ट डॉ रक्षित टंडन ने साइबर की पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने साइबर वर्ल्ड में सर्फिंग के दौरान बच्चों से जुड़े खतरों और सुरक्षित सर्फिंग टिप्स बताए. डॉ रक्षित टंडन देश के जाने माने साइबर कंसल्टेंट और ट्रेनर हैं. रक्षित टंडन ने बच्चों को साइबर हाइजीन और साइबर डाइट के बारे में भी बताया. साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि एनड्रायड फोन के लेटेस्ट वर्जन अपडेट करते रहे. ऐसा नहीं करने पर आपके फोन से डेटा चोरी हो जाएगा.

ब्लू टूथ वाले ईयर पॉड डिवाइज यूज करना पूरी तरह से बंद कर दें. इससे दिमाग और कान पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. स्क्रीन का डिस्टेंस कम से कम 20 सेंटीमीटर रखें. अंधेरे में स्क्रीन ना देखें. हमेशा ब्रेंडेड चार्जर यूज करें : रक्षित टंडन, साइबर एक्सपर्ट

ऑनलाइन गेमिंग के दौरान रखें ये सावधानी: साइबर एक्सपर्ट ने बच्चों से ऑनलाइन गेमिंग और मोबाइल पर गेम्स खेलने के दौरान होने वाली गलतियों के बारे में बात की.उन्होंने जब बच्चों से कौन सा गेम खेलते हो पूछा और उस गेम को सबके सामने गूगल प्ले स्टोर पर दिखाया तो सभी दंग रह गए. क्योंकि उस गेम के लिए एक आयु सीमा निर्धारित थी जिसका ध्यान किसी ने नहीं रखा. साथ ही कई गेम्स का जिक्र किया जिनसे बच्चों के मन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की. फ्री गेम्स के चक्कर में फेक .apk file download करने से बचने की भी हिदायत दी.

 

Advertisements