बरेली में साइबर ठगी से हड़कंप: ऑनलाइन ठगों ने 12 लोगों से लूटे लाखों, पुलिस ने दर्ज की FIR

बरेली: थाना इज्जत नगर क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामला सामने आए, जिसमें ठगो ने क्षेत्र में 1,2 नहीं बल्कि 12 से ज्यादा लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है. ठगो ने इस इन पीड़ितों के लाखों रुपए हड़प लिए हैं. वही शिकायतों के बाद पुलिस ने रकम होल्ड जरूर करा दी है, लेकिन अभी तक ठगो की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. थाना इज्जतनगर के प्रमोद कुमार ने बताया कि उसके साथ तीन लाख से ज्यादा का साइबर फ्रॉड हुआ है. साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उनके 29 हजार कुछ रुपए होल्ड कर दिए हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक साइबर ठगो के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाया है.

सिर्फ प्रमोद ही नहीं बल्कि क्षेत्र के कई अन्य लोग साइबर ठगो का शिकार बने हैं, जिसमें चंदन कुमार निवासी बसंत विहार से दो लाख चौदह हजार रुपए की ठगी की गई है. उसके 19000 रुपए होल्ड पर है. इसी तरह मानिक नेब निवासी कुर्मांचल नगर 1 लाख ₹1000 की ठगी हुई है और उसके 26157 रुपए होल्ड पर लगे हैं. वही विश्वजीत सूर्य निवासी सिद्धार्थनगर एक लाख की ठगी उनकी शिकायत पर 53314 रुपए होल्ड पर लग गए हैं. इस तरह रेहान राजा निवासी रहपुरा चौधरी से 29800 की ठगी हुई है, जिसमें 9000 रुपए होल्ड पर लगे हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय रोड निवासी सुबोध अग्निहोत्री से 6862 की ठगी हुई है, उनकी पूरी रकम होल्ड पर है.

अभय गुप्ता से 10000 हजार रुपए, मोहम्मद सरोज रजा निवासी नगरिया कला से 40000 की ठगी उनके 10000 होल्ड पर हैं. अशोक विहार निवासी विकास से 60000 हजार की ठगी उनके 20000 होल्ड पर हैं. वही अशोक कुमार से ठगो ने करीब दो लाख की ठगी की उनकी 791 रूपए होल्ड पर लगे हैं. पीड़ितों का कहना है पुलिस ने उनकी शिकायत पर रकम तो होल्ड कर दी, लेकिन ठगो को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की गई है. इससे ठगो के हौसले और बुलंद होते जा रहे है.

साइबर ठगो के लगातार मामले ने लोगों में चिंता बढ़ा दी है. जानकारों का कहना है यह तक गैंग संगठित तरीके काम कर रहे हैं और बिना सख्त कार्रवाई के यह जल्द पकड़ में नहीं आएंगे. यह ठग डिजिटल अरेस्ट से लेकर कई अन्य बड़ी घटनाओं का अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई है.

Advertisements
Advertisement