Vayam Bharat

रिटायर्ड शिप कैप्टन से 11 करोड़ का साइबर फ्रॉड, शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर हुई ठगी

बीते दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं जहां घर बैठे लोगों को ठग लिया जा रहा है. इसी कड़ी में मुंबई के एक 75 साल के एक रिटायर्ड शिप कैप्टन, बड़े साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट पर शानदार रिटर्न के नाम पर उनके साथ अगस्त और नवंबर में कुल 11.16 करोड़ रुपये की लूट हो गई.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस साइबर स्कैम मामले में हिस्ट्रीशीटर कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेकबुक मिली हैं.

शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट में खास रुचि रखने वाले पीड़ित को जालसाजों ने स्टॉक में निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके फुसलाया था. शुरू में पीड़ित को अपने ऑनलाइन इंवेस्टमेंट अकाउंट में प्रॉफिट दिखाई दिया. हालांकि, जब उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें 20 प्रतिशत सर्विस टैक्स फीस का भुगतान करने के लिए कहा गया. अधिकारी ने कहा कि पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, उसने साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने कहा, ‘इस साल अगस्त से नवंबर के बीच पीड़ित से 11.16 करोड़ रुपये की भारी ठगी की गई.’ जांच के दौरान, अधिकारियों ने खुलासा किया कि जालसाजों ने पैसा निकालने के लिए कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया था. पीड़ित ने इन खातों में पैसे ट्रांसफर करते हुए 22 ट्रांजेक्शन किए थे. दो खातों पर नज़र रखने पर, पुलिस को एक महिला द्वारा चेक के माध्यम से 6 लाख रुपये के डेबिट का पता चला, जिसने केवाईसी वैरिफिकेशन के लिए पैन कार्ड दिया था.

जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने कैफ इब्राहिम मंसूरी के निर्देश पर पैसे निकालने की बात मान ली. पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई में गिरफ्तार किया, उसके पास 12 अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े 33 डेबिट कार्ड मिले, जिनका इस्तेमाल पीड़ित के फंड से 44 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि मामले में आगे की जांच चल रही है.

Advertisements