कहा कि नीना कौरा के नाम से अवैध पार्सल कुरियर के जरिए सिंगापुर भेजा गया है। उसमें नशीला पदार्थ, फर्जी पासपोर्ट व एटीएम कार्ड हैं, कुरियर को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ लिया है। इस मामले की जांच करने पर उनका नाम सामने आया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
नीना ने उसे अपने फ्लैट, कार व भारतीय स्टेट बैंक के होटल डी पेरिस कैंटोनमेंट ब्रांच में 32 लाख 40 हजार रुपये होने की जानकारी दी. इस सीबीआइ अधिकारी बने अनिल यादव ने अदालत से गिरफ्तारी रुकवाने के लिए बैंक खातों में रखे रुपये जांच के लिए उसके बताए बैंक खाते में ट्रांसफर करने को कहा.
रुपये कर दिया ट्रांसफर
पुलिस अधिकारी बनकर काल करने वाले उनकी बातों से डरकर नीना अपने बैंक गईं। वहां से बताए गए बैंक खातों में आरटीजीएस के माध्यम से 32 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर ट्रांजक्शन फेल होने का मैसेज आया। इसके बाद पुलिस अधिकारी बने साइबर ठगों ने नीना को काल करके खूब डराया-धमकाया और दोबारा रुपये भेजने के लिए दूसरा बैंक खाता बताया.उनके बताए अनुसार नीना फिर से बैंक गईं और रुपये ट्रांसफर कर दिया, फोन करने वालों ने आश्वासन दिया था कि रुपये 24 घंटे में वापस आ जाएंगे लेकिन रुपये वापस नहीं आने पर नीना ने इसकी जानकारी नागपुर में रहने वाले बेटे को दी.
लगातार करते रहे निगरानी
नीना कौर को डिजिटल अरेस्ट करने वाले साइबर ठग लगातार उनकी गतिविधियों की निगरानी करते रहे। लगातार व्हाट्सएप वीडियो व वाइस काल करते रहे। चेतावनी दिया था कि उनको बताए बिना कोई गतिविधि न करें, इसके चलते नीना घर के पास ही रहने वाले बेटे के दोस्त को भी कुछ नहीं बता सकी सकीं. बैंक में रुपये ट्रांसफर करने के दौरान भी साइबर ठग वीडियो काल पर रहे.
दो सौ से अधिक बैंकों में ट्रांसफर हुए रुपये
नीना कौर के रुपयों को साइबर ठगों ने सबसे पहले यस बैंक के तिनसुकिया ब्रांच के खाते में ट्रांसफर कराया था. इसके बाद देश के विभिन्न बैंक खातों में तेजी से रुपये ट्रांसफर किया। पुलिस को जानकारी मिली है कि साइबर ठगों ने दो सौ से अधिक बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किया है.
साइबर ठगों ने हासिल कर लिए सारे रुपये
नीना के दो बेटों में एक नागपुर में और दूसरा दुबई में रहता है। पैतृक संपत्ति से हासिल रुपयों के साथ ही बेटों के दिए गए रुपये उनके बैंक खाते में थे। यह रुपये बेटे उनके सुख-सुविधा पूर्वक रहने के लिए दिए थे. उनके पति का निधन हो चुका और वाराणसी के चंद्रा रेजिडेंसी में अकेले रहती हैं। साइबर ठगों ने उनके पास मौजूद सारे रुपये हासिल कर लिए.
मोबाइल हैक करके उड़ाए साढ़े तीन लाख
मोबाइल हैक करके ठगों ने यूपीआइ के जरिए शिवपुर थाना क्षेत्र के चुप्पेपुर निवासी राज सोनकर के बैंक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा दिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को दी गई तहरीर में राज सोनकर ने बताया कि बीते 14 जून से आठ अगस्त तक उसके एचडीएफसी बैंक के शिवपुर शाखा के बैंक खाते से तीन लाख 47 निकाल लिए गए.