ग्राम पंचायत बटई केला में हाईस्कूल में छात्राओं को गुरुवार को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया । उपसरपंच अंकित गोयल ने कहा कि “निःशुल्क साइकिल प्राप्त होने से जीवन में रफ्तार प्राप्त हुई हैं। अब आत्मविश्वास के साथ विद्यालय जाएंगे।कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। निशुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में भी सुधार आएगा।” उन्होंने छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें परिश्रम और लगन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नि:शुल्क वितरण योजना न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है।
सरपंच मुक्ति देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस लोकहितकारी एवं दूरदर्शी पहल के लिए उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं। योजना के माध्यम से बड़ी संख्या में छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। इससे दूर-दराज से स्कूल आने वाली छात्राओं को अब काफी सहूलियत हो रही है। इससे पढ़ाई-लिखाई में कोई परेशानी नहीं होगी और छात्राओं के शैक्षणिक विकास में बढ़ोतरी होगी।
साथ मे जनपद सदस्य महेश नाग के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे ।