Vayam Bharat

चक्रवाती सिस्टम से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव, आज बारिश के संकेत, जानें IMD का अपडेट

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में नमी आना लगातार जारी है, जिसके कारण प्रदेश में सोमवार को छींटे पड़ने के आसार है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. प्रदेश में 24 से अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात का असर प्रारंभ होने की संभावना बन रही है. सोमवार को प्रदेश भर में बादल छाए रहेंगे. दोपहर, शाम गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

Advertisement

राजधानी का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 डिग्री और 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. प्रदेश में 24 से अक्टूबर से बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात के असर से बारिश होने की संभावना बन रही है.

कई जिलों में छाए रहे बादल

रविवार को रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई.मौसम विभाग का मानन है कि अलगे एक सप्ताह तक एेसा ही मौसम रहेगा.

इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में मंगलवार की सुबह और उसके बाद चक्रवात के रूप में बुधवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने की संभावना है.

उसके बाद इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा तट से दूर-पश्चिम बंगाल तट के ऊपर गुरुवार के सुबह पहुंचने की संभावना है. जिससे प्रदेश का मौसम बदल जाएगा.

Advertisements