बिलासपुर में खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, लगी भीषण आग:3 लोग झुलसे, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, फर्नीचर सहित सारा सामान जलकर खाक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मकान में खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इससे तेज धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मकान के नीचे एक दुकान थी और ऊपर बैग का गोदाम। आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि घर में रखा टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया। मकान का पूरा फर्नीचर भी जल गया।

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक दोपहर डेढ़ बजे के करीब सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मकान में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। मकान के नीचे एक दुकान थी और ऊपर बैग का गोदाम था। आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

सूचना पर दमकलकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी सैयद अमीन ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि अगर समय रहते काबू न पाया जाता, तो और भी नुकसान हो सकता था। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।

आग में तीन लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी सैयद अमीन ने बताया कि धमाका होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस और दमकल की टीम घटना की जांच कर रही है ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके।

 

 

Advertisements