छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले लोगों को 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिल सकता है. इसका इशारा खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया है. दरअसल, बुधवार को रायपुर में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक थी। मंच से CM साय ने जल्द इस योजना को शुरू करने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने यह बात तब कही जब वे नगर निगम चुनावों के लिए कमर कसने की अपील कार्यकर्ताओं से कर रहे थे. माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए कागजी कार्रवाई शुरू की जाएगी ताकि लोगों को इसका बड़ा फायदा मिल सके और दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव में इस योजना से पार्टी को फायदा मिल सके.
जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्षद-मेयर का टिकट
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने की बात भी कही. यानी पार्षद और महापौर का टिकट आम कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओं का परफॉर्मेंस बेहतर था, जो बूथ, मंडल जिताने में कामयाब रहे, वार्ड में जिनकी पकड़ अच्छी है, उन्हें पार्टी टिकट देने जा रही है.
निकाय चुनाव से पहले ये वादे हो सकते हैं पूरे
कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने निकाय चुनावों पर फोकस करने की बात कही. इसी बात को आगे बढ़ाते हुए CM साय ने उन योजनाओं का जिक्र किया जो प्रदेश में आने वाले दिनों में लागू होंगी. मुख्यमंत्री ने 22 मिनट 47 सेकेंड के भाषण में दो बड़ी योजनाओं का जिक्र किया जो आगे आने वाले दिनों में शुरू होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा- हम भूमिहीन लोगों को 10 हजार रुपए सालाना देने का काम करने जा रहे हैं. इसके लिए हमने बजट में 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. आने वाले समय में गैस का सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा भी पूरा करेंगे.