फतेहपुर : ललौली थाना क्षेत्र के दसौली गांव में ज़मीनी विवाद के चलते एक दबंग द्वारा तिरंगे का अपमान किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपी ने राष्ट्रीय ध्वज को उखाड़कर कूड़े में फेंक दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
सरकारी ज़मीन पर कब्जे का मामला
मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सरकारी ज़मीन पर कब्जे को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान, विवादित ज़मीन पर लगा राष्ट्रीय ध्वज आरोपी इदरीस पुत्र हनीफ (निवासी दसौली) द्वारा उखाड़कर फेंक दिया गया. तिरंगे का यह अपमान स्थानीय लोगों में आक्रोश का कारण बना और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस हिरासत में आरोपी, कार्रवाई पर संशय
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया.हालांकि, अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है और इसे सुलझाने के लिए समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.