Vayam Bharat

डबरा: पॉलिटेक्निक छात्रा ने फांसी लगाई, परिजनों ने प्रेम प्रसंग और ब्लैकमेलिंग का लगाया आरोप

 

Advertisement

मध्य प्रदेश : डबरा में अज्ञात कारणों के चलते एक  पॉलिटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली बताया जा रहा है.मृतिका छात्रा के पिता फौज में हैं और मां शिक्षक है छात्रा की उम्र लगभग 17 वर्ष बताई जा रही है.वहीं मामला प्रथम दृष्ट से प्रेम प्रसंग का लग रहा है. पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मृतका का मोबाइल जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह घटना सिटी थाना क्षेत्र के सांई बिहार कॉलोनी की बताई जा रही है जहां रहने वाले शिक्षक दंपति की 2 बेटियां हैं शनिवार को बड़ी बेटी ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उसे फंदे पर लटकता देख छोटी बहन रोने लगी तभी माता–पिता भी कमरे में आए और छात्रा को फंदे पर लटका देखा तो मानो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई हो परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतिका के पिता का आरोप है कि अनुराग पचौरी और उनकी बेटी को परेशान करता था और उसके आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता था परिजनों के समझाने के बाद उनकी बेटी ने उससे बात करना बंद कर दिया था.

जिसके बाद अनुराग आए दिन उसे परेशान करता था और गंदे-गंदे मेसेज करता था जिसके चलते उनकी बेटी बहुत डिप्रेशन में थी वह डबरा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रही थी जिसमें उनकी बेटी के साथ में वह लड़का भी पड़ता है जिससे परेशान होकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है.

मृतका के पिता ने डबरा सिविल अस्पताल की अशुविधाओं पर भी उठाए सवाल।

वहीं मृतिका के पिता ने डबरा के सिविल अस्पताल पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि डबरा के सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं हैं इतना ही नहीं सिविल अस्पताल से उन्हें अपनी बेटी के शव को पोस्टमार्टम गृह तक ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस करके ले जाना पड़ा अस्पताल द्वारा उन्हें शव को पोस्टमार्टम गृह तक ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं दी गई.

वहीं उन्होंने कहा कि जब एक फौजी के लिए उन्हें अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं मिली तो आम आदमी की यहां क्या स्थिति होगी क्योंकि डबरा सिविल अस्पताल में अगर कोई इस तरह का केस आता है तो उसे तत्काल रेफर लिख दिया जाता है आखिरकार यह अस्पताल है या फिर मरीजों को रेफर करने का जरिया सरकार इस ओर क्यों ध्यान क्यों नहीं दे रही डबरा में इस तरह की मनमानी क्यों हैं और अस्पताल में अवस्थाएं कब तक रहेगी आखिरकार डबरा में जनप्रति इस ओर ध्यान कब देंगे.

थाना प्रभारी ने बताया.

वहीं डबरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि थाने में उनके संज्ञान में एक मामला आया है जिसमें साईं विहार कॉलोनी में रहने वाली एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पुलिस हर एंगल को देखते हुए मामले की जांच कर रही है वहीं थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने यह भी बताया कि मामला पॉलिटेक्निक कॉलेज से जुड़ा भी हो सकता है इस एंगल से भी पुलिस मामले की जांच करेगी.

Advertisements