आपत्तिजनक वीडियो पर दलित समाज का गुस्सा, प्रियांशी की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली प्रियांशी पांडे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर फेमस होने की उनकी सनक लगातार उन्हें दलदल के गड्ढे में धकेलना का कार्य कर रही हैं. दलित समाज के ऊपर संसदीय शब्दों का प्रयोग करने को लेकर विरोधों में घिरी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद अब दलित समाज के सैकड़ो लोगों ने एक बार पुनः प्रदर्शन करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जोरदार मांग की है.

कहां है कि यदि समाज में नफरतें सांसदीय भाषा का प्रयोग कर इंस्टाग्राम पर फेमस होने वाली प्रियांशी पांडे के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे.

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के तत्वाधान में जुटे सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोगों ने प्रियांशी पांडे की तीव्र शब्दों में निंदा करते हुए कहा की कार्रवाई न होने की दशा में प्रियांशी पांडे बराबर उलूल जुलूल भाषा का प्रयोग करते हुए समाज में वैमनस्य पैदा करने का कार्य करती आ रही है.

आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जय भारती के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए दलित समाज के लोगों ने अपना विरोध प्रदर्शन कर इंस्टाग्राम पर लगाया  समाज को आप शब्द बोलने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की है.

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंस्टाग्राम पर च…समाज को अशब्द बोलने वाली लड़की की अविलंब गिरफ्तारी की जाएं. कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह अपने संगठन में किसी के विचार को ठेस पहुंचाने का कार्य नहीं करते है, लेकिन कुछ दिन पहले एक लड़की अपने इंस्टाग्राम की ID- Priyanshi.mzp के स्टेटस पर आपत्ति जनक शब्द का प्रयोग करते हुए एक विडियो पोस्ट की थी, जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली देहात में जिसका एफआईआर संख्या-0021/2025 दर्ज है.

किंतु अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द उक्त लड़की को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी.

Advertisements